हल्द्वानी। युवा नेता सुमित हृदयेश की अगुवाई में शनिवार को इंदिरा विकास संकल्प यात्रा वार्ड 20 में पहुंची। जहां पार्षद हेमंत शर्मा (मोना) के मार्गदर्शन में रैली पर्वतीय मोहल्ला से शुरू होकर मोंगिया कंपाउंड, समता आश्रम गली, शिवाजी कॉलोनी, हिमालय फार्म, धर्मपुरा होते हुए राम मंदिर बगीचे में समाप्त हुई।
इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के माध्यम से सुमित हृदयेश ने वार्ड 20 में घर-घर पहुंच कर लोगों से उनका हालचाल जाना। भरोसा दिया कि मां स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के हर अधूरे सपने को वे पूरा करेंगे। माताजी की तरह ही वह हर पल जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। पार्षद हेमंत शर्मा ने वार्ड 20 में स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। लोगों ने सुमित हृदयेश को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यात्रा में पवन जोशी, अशोक कश्यप, नवीन गोस्वामी, विपिन साहू, पंकज जायसवाल, समरजीत सिंह सेठी, शुभम गुप्ता, हर्षित सिंह, गोपू गुप्ता, मोंटी नरूला, प्रदीप सबरवाल, ऋतिक आनंद, अनुज गुप्ता, सोनू पूरी, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड में महाराणा प्रताप के नाम पर बनेगा खेल विश्वविद्यालय
उत्तराखंड : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के खास रहे ओमप्रकाश को मुख्य स्थानिक आयुक्त के पद से हटाया
Uttarakhand : स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट जारी, साल 2022 में इतनी रहेंगी छुट्टियां – देखें लिस्ट