हल्द्वानी : पीएसएन स्कूल में 3 ऑन 3 बास्केटबॉल कप का शुभारंभ, एसकेएम ने जीता मुकाबला

हल्द्वानी| आज पीएसएन स्कूल में प्रथम 3 ऑन 3 बास्केटबॉल कप का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दयाल सरन संयुक्त निर्देशक सीआईडी द्वारा रेणु शरण अध्यक्ष सरस्वती मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रामनगर, नैनीताल, भीमताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर से कुल 24 प्रतिभा कर रही है।
प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में खेले जा रही है। 3 ऑन 3 बास्केटबॉल गेम का छोटा स्वरूप है, जिसमें 10 मिनट का एक गेम होता है और तीन खिलाड़ी खेलते हैं आज का पहला मैच एसकेएम और जीएमपीएस रामनगर बालिका वर्ग में हुआ जिसमें एसकेएम ने 10 के मुकाबले 5 पॉइंट से जीत हासिल की। 3 ऑन 3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला नैनीताल बास्केटबॉल संघ नैनीताल के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रेमा मित्तल संस्थापक पीएसएन स्कूल, डॉ. अभिषेक मित्तल निदेशक पीएसएन स्कूल, डॉ मोनिका मित्तल मौजूद रहे। इसमें मुख्य निर्णयक की भूमिका अंकुश रौतेला, सावन मल्होत्रा, रमेश चंद्र लोहानी, अरुण बुघानी, मृणालिनी त्रिपाठी, नीरज कुमार, संदीप सुमित यादव, करण शर्मा, ललित मोहन लोहानी रहे।