हल्द्वानी : पति-पत्नी को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, यहां करना होगा आवेदन- डीएम के निर्देश

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) योजनान्तर्गत पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ अनुमन्य होगा। शहरी क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृत अधिकार उप जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृत अधिकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत को है।
जनपद में वृद्धावस्था पेंशन हेतु पात्र पति-पत्नी को योजना का माह जून, 2022 तक शत-प्रतिशत लाभ दिया जा सके, इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा हर तीन माह में एक अभियान चलाकर पेंशन हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं की औंपचारिकताये को पूर्ण किया जाएगा।
DM Garbyal ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन धनराशि माह अप्रैल 2022 से प्रतिमाह 1400 रूपए तीन माह में रू. 4200 प्रति लाभार्थी देय होगा तथा हर तीन माह में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पेंशनरों को उनके बैंक खाते में पेंशन धनराशि का भुगतान किया जायेगा।
वृद्धावस्था पति-पत्नी पेंशन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि माह अप्रैल से जून 2022 के मध्य जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों की खुली बैठक आहूत की जाये, पंचायतों की खुली बैठकों में वृद्धावस्था पेंशन हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन कराते हुए विकास खण्ड स्तर पर पेंशन औपचारिकतायें भी पूर्ण कराई जाए। साथ ही पंचायतों की बैठकों में वर्तमान में मृतक पेंशनर को भी सूचीबद्ध कर सूची ग्रामवार समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध करायेगें।
इस तरह होगी आवेदन की प्रक्रिया
1- शहरी क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृत अधिकार उप जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृत अधिकारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत को है।
2- समाज कल्याण विभाग द्वारा हर तीन माह में एक अभियान चलाकर पेंशन हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं की औंपचारिकताये को पूर्ण किया जाएगा।
3- अप्रैल से जून 2022 के मध्य जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों की खुली बैठक आयोजित होंगी।
4- पंचायतों की खुली बैठकों में वृद्धावस्था पेंशन हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन कराते हुए विकास खण्ड स्तर पर पेंशन औपचारिकतायें भी पूर्ण कराई जाए।
5- पंचायतों की बैठकों में वर्तमान में मृतक पेंशनर को भी सूचीबद्ध कर सूची ग्रामवार समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध करायेगें।
अल्मोड़ा : मालवाहक वाहनों की लोडिंग—अनलोडिंग को लेकर बड़ा फैसला, पढ़िये ख़बर
भूत—प्रेत या कुछ और… यहां घरों में अपने आप लग रही आग ! पुलिस भी हैरान
उत्तराखंड : BJP के सपोर्ट से खफा पड़ोसियों ने किया मुस्लिम दंपती पर हमला, मामला दर्ज
दु:खद : सड़क पार कर रहे व्यापारी को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत