HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : PSN स्कूल में "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन" सम्मलेन का आयोजन

हल्द्वानी : PSN स्कूल में “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” सम्मलेन का आयोजन

हल्द्वानी| आज भारत विकास परिषद् द्वारा “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” सम्मलेन का आयोजन PSN सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। जिसमें विद्यालय की अध्यापिका पूनम उप्रेती व बीना सजवान को प्रेरणा दायी गुरु के रूप में सम्मान दिया गया और दो छात्राएं वैष्णवी निगल्टिया व कनुप्रिया बिष्ट को प्रगतिशील छात्राओं के रूप में अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दोहे, श्लोक सुनाकर किया। योगाचार्य पाला मेहता द्वारा गुरु और शिक्षक की महत्वता को बताया गया।

इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के सदस्य पंकज अग्रवाल व मनोहर केशरवानी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अभिषेक मित्तल द्वारा “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् की प्रकल्प संयोंजिकाओं उपमा सेठी व सौम्या अग्रवाल को धन्यवाद प्रदान किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मोनिका मित्तल व विद्यालय की संस्थापिका प्रेमा मित्तल द्वारा भारत विकास परिषद् के सदस्यों को पौधे भेंट किये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभिषेक मित्तल द्वारा गुरु शिष्य के संबंध को गुरु द्रोणाचार्य व अर्जुन की कहानी के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया और गुरु की महत्वता को बताया।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments