हल्द्वानी ब्रेकिंग : गुलदार ने एक और महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

हल्द्वानी अपडेट। यहां हल्द्वानी से सटे फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार का आतंक जारी है। आज गुरुवार को फतेहपुर रेंज में गुलदार ने एक…

हल्द्वानी अपडेट। यहां हल्द्वानी से सटे फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार का आतंक जारी है। आज गुरुवार को फतेहपुर रेंज में गुलदार ने एक और महिला को निवाला बना लिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर जाम लगाकर ग्रामीण अब एक ही सवाल पूछ रहे हैं आखिर एक के बाद एक कितनी घटनाओं के बाद वन विभाग जागेगा। आक्रोशित ग्रामीण प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर भेजने की मांग कर रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में लोग आदमखोर का निवाला बन चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी नंदी भट्ट घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लिया मामले का संज्ञान

इधर मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं प्रभागीय वनाअधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए तत्काल मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। भट्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि एक के बाद एक हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और वन विभाग को इस पर गंभीरता से अंकुश लगाने की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *