HomeBreaking Newsहल्द्वानी समाचार : खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरने से चार साल...

हल्द्वानी समाचार : खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरने से चार साल के मासूम की मौत

हल्द्वानी समाचार | आंगन में खेलते-खेलते चार वर्षीय मासूम घर के पीछे बनी पानी की टंकी में जा गिरा। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Ad Ad

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से यूपी के बदायूं जिला स्थित दातागंज के बिहारीपुर निवासी नरवीर गौलापार के देवलाडांठ खेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहता है। उसके सास-ससुर यहां खेत में बटाई का काम करते हैं। नरवीर खेत के काम के साथ ही मजदूरी करता है।

शनिवार को उसके सास-ससुर गांव गए थे। पत्नी की तबीयत ठीक न होने की वजह से वह सो रही थी। इसी बीच नरवीर का चार वर्षीय बेटा आयुष खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया और पानी के टैंक में जा गिरा। कुछ देर बाद बच्चे की मौसी उसे ढूंढती हुई वहां पहुंची तो आयुष को टैंक में पड़ा देखा। शोर-शराबा सुनकर परिजन एकत्र हुए और टैंक से बच्चे को निकालकर बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी देर तक परिवार वाले पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments