उत्तराखंड : मां ने सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला

हल्द्वानी ब्रेकिंग : मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर में मिला चार माह का भ्रूण

हल्द्वानी। रामपुर रोड पर मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े के ढेर में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रामपुर रोड मेडिकल कॉलेज (Rampur Road Medical College) के सामने कूड़े के ढ़ेर में नगर निगम (Nagar Nigam) का कर्मचारी कूड़ा डालने के लिए गया था। कूड़े के ढ़ेर में उसे भ्रूण दिखा। कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्या मौके पर पहुंचे और भ्रूण को पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया। उन्होंने बताया कि भ्रूण चार माह का हो सकता है। जो पूरी तरह से विकसित नहीं है। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की तलाश की जा रही है। भ्रूण को सुबह तड़के फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल कारणों का पता चल पाएगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *