हल्द्वानी | शनिवार तड़के सुबह काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नहर पार एक घर में आग लग गई। सूचना पर फायर स्टेशन हल्द्वानी से एक टीम मौके पर भेजी गई। नहर पार घर होने की वजह से फायर फाइटर्स ने नहर से पाइप ले जाकर मिनी हाई प्रेशर की सहायता से आग पर काबू पाया।
इस आग में एक एलपीजी सिलेंडर फट गया जबकि फायर फाइटर्स ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो अन्य एलपीजी सिलेंडर को सकुशल बाहर निकाला। जिससे समय रहते एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।