NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : लामाचौड़ में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग

हल्द्वानी समाचार | लामाचौड़ क्षेत्र में एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को बुलाना पड़ा। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
पुलिस के अनुसार, हरकपुर क्वीरा, लामाचौ़ड़ निवासी राकेश क्वीरा पिछले 17 साल से टेंट हाउस का काम कर रहे हैं। उन्होंने लामाचौड़ में एक गोदाम किराए पर लेकर राज टेंट हाउस खोला है। आगे उनका ऑफिस है और पीछे के हिस्से में में गोदाम बना है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख लोगों ने तुरंत राकेश को सूचित किया और पास की नहर से पानी निकालकर गोदाम में डालते रहे। लेकिन आग और भड़कती गई।
कतई Safe नहीं न्यूज पोर्टलों पर घंटों काम करना Click Now |