हल्द्वानी | कोतवाली क्षेत्र के कालूसिद्ध मंदिर के पास संचालित मॉर्डन कृषि सेवा केंद्र में बुधवार देर रात करीब 2:20 बजे रसायनिक प्रक्रिया के चलते आग धधक उठी। दुकान से धुआं उठता देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची। एफएसओ एमपी सिंह और लीड फायरमैन प्रकाश मेर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही आग फैलने से पहले बुझा ली गई। जानकारी के अनुसार दुकान में ब्लीचिंग पाउडर, यूरिया, केमिकल्स व अन्य रसायनिक दवाइयां रखी हुई थीं। आग फैलने पर पर्यावरण में रसायनिक तत्वों के घुलने से बड़ा हादसा हो सकता था।