अल्मोड़ा में 02 मकान मालिकों पर 15 हजार का चालान
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/अल्मोड़ा। बिना सत्यापन कराए किराएदार रखने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस घर—घर सत्यापन अभियान चलाए है। इस दौरान बिना किसी वेरिफिकेशन किराएदार रखने पर भवन व दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। धड़ाधड़ चालान किए गए।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन एवं चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, co सिटी नितिन लोहनी, co रामनगर सुमित पांडेय सहित सभी थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में निवास कर रहे किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन कराया जा रहा है। बिना सत्यापन किरायेदारों को निवास कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध भी लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

11 जून, 2025 को सत्यापन अभियान में हुई कार्रवाई
- कुल चैक किये घर, दुकान, फड़ फेरीआदि- 900
- कुल सत्यापन किया गया – 387
- सत्यापन न करने पर चालानी कार्यवाही– 131 व्यक्तियों पर (81 पुलिस अधिनियम अंतर्गत) जुर्माना- 39,000 रुपये
- कुल भवन स्वामी, दुकान मालिक व ठेकेदारों के कोर्ट चालान 26 व्यक्तियों पर
- कुल जुर्माना – ₹2,60,000
बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 02 मकान मालिकों का 15 हजार चालान

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 02 मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रूपये 15 हजार रुपये का चालान किया गया।