हल्द्वानी : आठ माह की गर्भवती महिला ने जहर खाकर दी जान, गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत

हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती महिला ने जहर खाकर जान दे दी, महिला की मौत से गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गोपाल मंदिर नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय कौसर जहां पत्नी मो. जुनैद आठ माह की गर्भवती थी। रविवार की शाम महिला ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया। जानकारी होने पर महिला को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती भी थी। उसकी तीन अन्य छोटी बेटियां भी हैं। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फिलहाल उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।
उत्तराखंड : एड्स पीड़ित महिला ने भतीजे को बनाया शिकार, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी के सालों पुराने मछली बाजार पर चला नगर निगम और प्रशासन का डंडा