सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद में चल रहे ऑपरेशन रोमियो अभियान का असर दिख रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने व शराब पीने व पिलाने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने 261 लोगों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना जमा करवाया है।

वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हुई है। 16 लाइसेंस निरस्त हुए तथा 37 वाहन किए सीज किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए “ऑपरेशन रोमियो” अभियान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना, तथा सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से चलाया गया है।
उक्त अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी क्षेत्र में तथा एसपी क्राइम/ यातायात जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल क्षेत्र में ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए, असामाजिक तत्वों, पब्लिक पब्लिक प्लेस पर शराब का सेवन, हुड़दंग, और छींटाकसी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की।
इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 261 अराजक तत्वों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 27 हजार 500 रूपये जमा कराया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1 लाख 9 हजार 500 रुपये संयोजन शुल्क जमा किया गया तथा 16 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

