HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : कुछ देर बाद लागू होगा डायवर्जन प्लान, 38वें राष्ट्रीय खेलों...

हल्द्वानी : कुछ देर बाद लागू होगा डायवर्जन प्लान, 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण होगा

एसएसपी ने दिए शतर्कता तथा शालीनता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश

हल्द्वानी | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेजबानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात फोर्स को ब्रीफ किया। उन्होंने सभी को शतर्कता तथा शालीनता के साथ ड्यूटी करने के दिए निर्देश। इसके अलावा 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान भी सामने आया है जो आज शाम 5 बजे से सजीव प्रसारण समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

आज शाम 5 बजे से सजीव प्रसारण समाप्ति तक लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

1- ओके होटल तिराहा से रोडवेज चौराहा तक सभी वाहनों हेतु ज़िरो जोन रहेगा ।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
3- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से जेल रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
4- शेष वाहन कालाढूंगी तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर डाइवर्ट होंगे।
4- रामपुर रोड से आने वाली समस्त बसें टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम से तीन पानी से गोलापुल से बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज तक आएंगी।
5- बरेली रोड से आने वाली समस्त बसें तीनपानी से गोलापार होते हुए गोलापुल से रोडवेज तक आएंगी।
6- कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें लालडांट से डायवर्ट होकर हाइडल से नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज की ओर आएंगी।

एसएसपी ने दिए शतर्कता तथा शालीनता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश

आज एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेजबानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात किये गए पुलिस फोर्स को गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी में ब्रीफ किया गया। इस दौरान एसपी सिटी द्वारा पुलिस फोर्स को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रदेश के जनपद में हो रहे नेशनल गेम्स को गर्व की बात बताते हुए उक्त आयोजन में लगे पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–

👉 सभी पुलिसकर्मी खेल आयोजन के दौरान शालीनता बनाए रखें, अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लें।

👉 ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र तथा ड्यूटी कार्ड अवश्य रखे।

👉 कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही विधिवत चेकिंग/ फ्रिस्किंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए।

👉 निरीक्षकअभिसूचना प्रभावी एंटी सबोटाज चैकिंग करवाएं। पानी के अतिरिक्त अन्य किसी भी सामग्री को प्रतिबंधित रखा जाय।

👉 खिलाड़ियों के प्रवास हेतु निर्धारित किए गए होटलों में 1-1 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। संबंधित कर्मी टीम मैनेजमेंट से पर्याप्त लायजन रखें और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं।

👉 खिलाड़ियों के होटल से प्रवेश तथा निकास पर एंट्री की जाएगी। यदि खिलाड़ियों से यदि कोई भी व्यक्ति मिलने जा रहे हैं तो उनका विवरण में लिखा जाय।

👉 महिलाओं की भी डयूटी लगाई गई है, चैकिंग हेतु पॉइंट बनाये गए हैं।

👉 पार्किंग एवम डायवर्जन हेतु की गई व्यवस्था को प्रत्येक दशा में पालन करवाया जाए।

👉 ड्यूटी में किसी भी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो अपने प्रभारी को बताएंगे।

👉 प्रत्येक इंचार्ज द्वारा प्रतिदिन अपने पुलिस बल को ब्रीफ किया जायेगा।
अग्निशमन अधिकारियों को भी सभी अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों को चैक करने के निर्देश दिए गए।

👉 जिले में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिगत 03 सुपर जोन, 05 जोन तथा 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। तथा सभी एंटी एग्जिट गेट पर्याप्त मात्रा में स्थापित कर भारी मात्रा में अंतर जनपद तथा जनपदीय पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल तथा पीएसी, आईटीबीपी और बी.डी.एस. की टीमों सहित एलआईयू के कर्मियों की तैनाती की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub