हल्द्वानी : चौपुला चौराहे के अवैध कब्जों पर चला ‘पीला पंजा’, ढहाए गए अतिक्रमण

पुलिस बल व प्रशासन की टीम रही मौजूद
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी | जिला प्रशासन ने आज मंगलवार को यहां दमुवाढूंगा क्षेत्र अंतर्गत चौपुला चौराहे पर अतिक्रमण को हटाया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यहां जेसीबी का पीला पंजा अतिक्रमण के खिलाफ गरजा और एक—एक कर तमाम अतिक्रमणों को ढहा दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला प्रशासन ने दमुवाढूंगा, चौपुला चौराहा के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई घरों की बाउंड्री, दुकानों को गिराया गया। यहां पर लगभग 15 घरों-दुकानों को चिह्नित किया गया था। अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि, बरसात में यहां के लोगों के घरों में मलबा आने के साथ ही पानी भर जाता है। जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके बाद बरसाती नाला की समस्याओं को दूर किया जायेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिलाधिकारी वंदना सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीएम परितोष वर्मा सहित पुलिस के तमाम अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
बड़ी खबर : पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक; कहा- एक्शन लिया तो बंधक मारे जाएंगे