हल्द्वानी। लॉकडाउन में खाली समय का उपयोग लोग अलग—अलग तरह से कर रहे हैं। ऐसा ही नया कर रहे हैं युवा दिव्यांग दिलीप वार्ष्णेय। दिलीप वार्ष्णेय लाकडाउन में अपने घर पर रहकर उत्तराखंड के पलायन विषय पर किताब लिख रहे हैं। वे बताते हैं कि किताब लिखने की प्रेरणा एमबीपीजी कालेज के राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. कैलाश कालोनी से मिली।बताते चलें कि दिलीप वार्ष्णेय ने एमबीपीजी कालेज से एमए राजनीति विज्ञान 2018 में पास किया है। दिलीप ने बताया कि इस किताब को वे अपने जन्मदिन के अवसर पर लान्च करेंगे।
हल्द्वानी न्यूज : लॉकडाउन में दिलीप वार्ष्णेय लिख रहे पलायन पर किताब
हल्द्वानी। लॉकडाउन में खाली समय का उपयोग लोग अलग—अलग तरह से कर रहे हैं। ऐसा ही नया कर रहे हैं युवा दिव्यांग दिलीप वार्ष्णेय। दिलीप…