Breaking NewsNainitalUttarakhand

हल्द्वानी : रहस्यमयी आग वाले घर में निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत

हल्द्वानी| विगत दिनों मल्ला गोरखपुर एसबीआई तिराहे के निकट कमल पाण्डे के भवन में चंद्र ग्रहण के दिन से लग रही रहस्यमयी आग शहर में चर्चा का विषय बन गई है। जिसका कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को गम्भीरता से लेते हुए भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान कमिश्नर को भवन स्वामी कमल पाण्डे ने बताया कि उनका भवन सन् 1951 में 1600 स्क्वायर फीट में बना था। भवन में वर्तमान में दो परिवारों के कुल 9 लोग निवास करते हैं। 8 नवम्बर 2022 को प्रथम बार आग लगी थी। जिसका क्रम लगातार जारी है। आग कभी भी लग जाती है।

कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान भवन स्वामी को कैमरा लगाने के निर्देश दिये साथ ही आग से नष्ट सामग्री को एकत्र कर फोरेंसिक जांच हेतु भेजने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दिये ताकि आग के लगने के कारणों का पता चल सके।

आयुक्त ने निरीक्षण दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान को सीवर टैंक के सफाई के साथ ही विद्युत विभाग को घर की विद्युत आपूर्ति हेतु लाईन की जांच कराने के भी निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके पर दिये। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथी विद्युत एवं सिचाई तथा जलसंस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि, हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर एसबीआई तिराहे के पास कमल पाण्डे का घर हैं, कमल पाण्डे ने बताया कि आठ नवंबर की शाम सात बजे उसके घर में बिजली के बोर्ड में आग लग गई थी। इस आग को स्वजनों की सूझबूझ से बुझा लिया गया था। इलेक्ट्रीशियन से बोर्ड भी सही करवाया।

मगर अगले ही दिन शौचालय में लगे बिजली के बोर्ड में आग लग गई। दो बार लगी आग से परिवार वालों को फाल्ट होने का शक हुआ। इस पर मीटर से कनेक्शन को हटा दिया, जिससे पूरे घर की बिजली गायब हो चुकी है। इसके बाद भी बेड में बने कबड़ में रखे कपड़े, अलमारी के अंदर, मंदिर व बिस्तर में आग लग चुकी है। रहस्यमयी परिस्थितियों में लग रही आग से कमल व उसका परिवार दहशत में हैं।

हल्द्वानी की मौलिका पांडे को ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित

Robotics Technology : यहां पुलिस में भर्ती होंगे हथियारों से लैस रोबोट्स


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती