हल्द्वानी| यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र में मां की ममता व इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बैलपड़ाव चौकी के रतनपुर ग्रामसभा में चंद्रपुर नहर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना बुधवार सुबह की है। नवजात के शव को देखे जाने के बाद रतनपुर ग्रामसभा के प्रधान पति हेम तिवारी ने बैलपड़ाव पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बैलपड़ाव नहर में 7 माह के नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है, जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के लिए आगे की जांच चल रही है।