हल्द्वानी अपडेट। एसडीएम कोर्ट हल्द्वानी से कुछ ही कदम की दूरी पर प्रेम सिनेमा हॉल के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम सिनेमा हॉल हल्द्वानी के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक अज्ञात शव मिला है, सूचना पर मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो शव पहले भी मिल चुके हैं।
भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल ने बताया शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र लगभग 40 साल है जिसकी पुलिस टीम शिनाख्त करने में जुटी है, शव के शिनाख्त के लिए अज्ञात शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने आईआईटी कार्मिक को कुचला, मौत