हल्द्वानी ब्रेकिंग : वनभूलपुरा में कल से सुबह 9 से 12 बजे तक मिलेगी कर्फ्यू में ढील

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा अब से कुछ देर पहले बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का मौका मुआयना करने जा…


हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा अब से कुछ देर पहले बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का मौका मुआयना करने जा पहुंचे। उन्होंने बनभूलपुरा में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार यानी कल से बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों मे प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच तीन घंटे के लिए छूट दी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कि सभी सेक्टरों मे आवश्यक वस्तुओं एवं खादयान की आपूर्ति पूर्ववत् बनाई रखी जाए तथा बैंक एवं एटीएम के माध्यम से लोगों को भुगतान भी किया जाए।

उन्होंने कहा कि रमजान महिने को दृष्टिगत रखते हुये बनभूलपुरा क्षेत्र मे सेनिटाइजेशन एवं सफाई पर विशेष कार्य किया जाए। इसके साथ ही छूट अवधि के दौरान केवल हर घर से एक ही व्यक्ति बाहर आये। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग त था मास्क एवं सेनिटाजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से हर किसी से कराया जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि खरीददारी के दौरान भीड-भाड़ जमा ना हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार ही मस्जिदों से लाउड स्पीकरों का प्रयोग किया जाए इस बात की जानकारी सभी को दे दी जाए। लाउडस्पीकर प्रयोग के दौरान यदि उच्च न्याययाल के आदेशों का उल्लंघन होगा तो कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe

उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि अब तक बनभूलपूरा के सभी सेक्टरों में पांच हजार राशन की किटें वितरित की जा चुकी है लोगों की सुवधिा के लिए एटीएम बैक तथा मेडिकल स्टोरों से सेवायें लोगों को दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान निदेशक डेयरी/पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल, जोनल मजिस्टेट अशोक जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, एसडीएम विवेक राय आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *