HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : कमिश्नर और आईजी ने किया 200 गांवों को जोड़ने वाले...

हल्द्वानी : कमिश्नर और आईजी ने किया 200 गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का निरीक्षण

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने गुरूवार को काठगोदाम, हेड़ाखान खनस्यू लगभग 200 गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। हेड़ाखान मोटर मार्ग में विगत वर्ष भूस्खलन के कारण मार्ग बार-बार अवरूद्व हो जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

कमिश्नर रावत ने कहा कि सड़क का 280 मीटर पेच में बार-बार भूस्खलन आने पर वैकल्पिक 2 किमी मार्ग का एलाईमैंट कर लिया गया है जो किमी 5 में मिलेगा। इसके बदले वन विभाग को 3 हेक्टेयर भूमि बेतालघाट में हस्तांतरित कर दी है।

आयुक्त रावत ने मौके पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह सयाना को सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। आयुक्त रावत ने नए बनने वाले वैकल्पिक मार्ग का सीमांकन का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि वन विभाग के द्वारा सड़क मार्ग के लिए भूमि का सीमांकन कर दिया है तथा मार्ग पर मार्कर लगा दिए गये हैं।

आयुक्त ने कहा 280 मीटर पेच में जो सड़क मार्ग धंस रहा है इसको प्रोटेक्ट करने के लिए सर्वे टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 25 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में सर्वे हेतु स्वीकृत हो चुकी है इसके उपरान्त सर्वे टीम द्वारा मार्ग प्रोटेक्ट हेतु प्रस्ताव बनाया जायेगा।

आयुक्त ने कहा कि हेड़ाखान मार्ग काफी महत्वपूर्ण मार्ग है इस मार्ग से खनस्यू, ओखलकांडा, चम्पावत व रीठा साहिब क्षेत्र जुडे हैं। इस हेतु 24 घंटे यहां पर दो जेसीबी की तैनाती की गई है, मार्ग में मलबा आने से तुरन्त मलबा हटाया जायेगा ताकि मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्व ना हो।

स्थलीय निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह सयाना, प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी, सहायक अभिंयता लोनिवि मनोज पाण्डे के साथ ही वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कार्यकाल छह माह बढ़ाया गया
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments