HomeCrimeSTH के बाहर ठेली लगाने वाली महिला से कार सवार युवकों की...

STH के बाहर ठेली लगाने वाली महिला से कार सवार युवकों की बदसलूकी

Haldwani News | हल्‍द्वानी के रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (STH Hospital) के बाहर चाय-पान का ठेली लगाने वाली महिला से कार सवारों की बदसलूकी का मामला सामने आया है। युवकों ने महिला के सामने अपने कपड़े उतारकर दुकान का सामान फेंक दिया। जाते समय गोली मारने की धमकी दे गए।

नशे की हालत में दुकान पर पहुंचे सात-आठ युवक

दरअसल, हल्द्वानी की सीएमटी कॉलोनी निवासी कमला पांडे ने पुलिस को बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर सड़क किनारे चाय-पान का ठेली लगाती है। 22 मार्च की देर रात 12:30 बजे एक कार में सात-आठ युवक उनकी दुकान पर नशे की हालत में पहुंचे। युवकों ने सामान देने को कहा। इस बीच युवकों ने दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया और पैसों की मांग करने लगे। विरोध करने पर गालीगलौज की। जहां एक युवक ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया।

महिला का कहना है कि एक आरोपित का नाम राजा डसीला है, जो पूर्व में सीएमटी कॉलोनी में रहता था। वहीं दूसरे का नाम धवल पाठक है। कार सवार युवकों ने जाते समय कल फिर आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी। पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

इधर कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपितों पर लूट, मारपीट, गालीगलौज व धमकी की धाराओं में प्राथमिकी की है।

Dream11 से एक करोड़ रुपए जीत सुशील बना रातो रात करोड़पति

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub