हल्द्वानी : हल्के वाहनों के लिए खुला भवाली-नैनीताल मार्ग, रात में रहेगा बंद

हल्द्वानी अपडेट। भवाली-नैनीताल मोटर को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस मार्ग पर जुलाई के आखिरी शुक्रवार को बारिश के वजह से…


हल्द्वानी अपडेट। भवाली-नैनीताल मोटर को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस मार्ग पर जुलाई के आखिरी शुक्रवार को बारिश के वजह से पाइंस के पास भारी भूस्खलन हो गया था, जिसके चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था।

आखिरकार प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद आज दोपहर भवाली-नैनीताल मोटर मार्ग (Bhawali-Nainital Motor Road) हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी यह मार्ग सिर्फ हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत अभी अंधेरा होने पर लगभग 06:30 बजे से प्रातः 05:30 बजे तक सभी वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

साथ ही लोनोवि द्वारा मार्ग में भारी वाहनों के यातायात हेतु भी निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही भारी वाहनों के लिए भी मार्ग खोल दिया जाएगा। विदित है कि भारी वर्षा के कारण विगत दिनों यह मार्ग पहाड़ी आने से बंद हो गया था।

यह भी पढ़े – किंग कोबरा (नागराज) : जितना शर्मीला उतना ही विषैला, जानिए कितना खतरनाक !

यह भी पढ़े – मिलिए उत्तराखंड की जुड़वा SDM बहनों से, जिनका अल्मोड़ा से रहा गहरा नाता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *