HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : फरार मुकेश बोरा के पैतृक समेत दो घरों की...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : फरार मुकेश बोरा के पैतृक समेत दो घरों की कुर्की

हल्द्वानी | दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध संघ, लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा के पैतृक घर समेत दोनों घरों की पुलिस ने कुर्की की है। शुक्रवार को पुलिस ने मुकेश के दोनों घरों से सारा सामान कुर्क कर लालकुआं कोतवाली पहुंचा दिया है। बोरा के दोनों घरों से कुर्क किए गए सामान का मूल्यांकन एक सप्ताह बाद किया जाएगा।

एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मुकेश बोरा के हल्द्वानी में ऊंचापुल स्थित किराये के मकान और ओखलकांडा विकासखंड के पैतृक मकान पर पुलिस की टीम कुर्की के लिए पहुंची। एसएसपी ने बताया कि इससे पहले आरोपी बोरा की संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस ने दोनों घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई थी। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने एवं उसके सरेंडर नहीं करने के कारण शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के दोनों घरों से सामान की कुर्की की कार्रवाई की है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : फरार मुकेश बोरा के पैतृक समेत दो घरों की कुर्की

एसएसपी ने बताया कि हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में आरोपी किराए के मकान में रहता है। लेकिन इस मकान में रखा सामान उसका निजी है। इसके अलावा ओखलकांडा स्थित बोरा का पैतृक मकान है। यहां से भी पुलिस ने सामान की कुर्की कर लालकुआं कोतवाली में जमा कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शुक्रवार को कुर्क किए गए सामान का अगले एक सप्ताह में मूल्यांकन करेगी। इसके बाद मुकेश बोरा के संपत्ति की कीमत का खुलासा होगा। पुलिस बोरा के दोनों घरों से कुर्की किए गए सामान का ब्योरा कोर्ट में भी प्रस्तुत करेगी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की कार्रवाई के बाद बचा हुआ सामान भी अगले 24 घंटों में कुर्क कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments