AlmoraBreaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी : हो गया एक्शन, सहायक अभियंता को मिली अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी, इनको भेजा अल्मोड़ा

हल्द्वानी | अधिशासी अभियन्ता, सिचांई खण्ड, हल्द्वानी के पद पर तैनात भुवन चन्द नैनवाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, उनकी जगह सिंचाई विभाग के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता दिनेश सिंह रावत का प्रमोशन करते हुए अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, हल्द्वानी के पद पर तैनाती दी है, वहीं भुवन चन्द नैनवाल को अल्मोड़ा में सम्बद्ध किया गया है। इसके आदेश सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने जारी किए है। बताया जा रहा है कि आपदा कार्यों और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के कार्यों में देरी और लापरवाही के चलते यह फैसला लिया गया है।