मुखानी थाना पुलिस ने स्कूटी के साथ धरा सरिया चोर
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
सरिया चोर गिरफ्तार : हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी किए गए सामान और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
यह मामला 16 अगस्त को तब सामने आया, जब गोविंद सिंह कन्याल नाम के व्यक्ति ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को किसी अज्ञात चोर ने उनकी निर्माणाधीन संपत्ति से सरिया के बंडल चुरा लिए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच को आगे बढ़ाया और इस चोरी में राकेश आर्य (उम्र 37) का नाम सामने आया। राकेश, जो नारायण नगर, कुसुमखेड़ा का निवासी है, उसे पुलिस ने चोरी किए गए सरिया के बंडल और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी (Uk 04 AE 8908) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह और कांस्टेबल बलवंत सिंह शामिल थे, जिन्होंने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

