HomeBreaking Newsहल्द्वानी : पत्नी के साथ मारपीट के बाद खुद लटका फंदे पर,...

हल्द्वानी : पत्नी के साथ मारपीट के बाद खुद लटका फंदे पर, मौत

हल्द्वानी। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से मारपीट करने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी 45 वर्षीय आनन्द सिंह चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था।

बताया जा रहा है कि आज प्रातः वह 4 बजे उठा और बेवजह अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर परिवारजनों व आस-पास के लोगों ने किसी तरह महिला उसे आनन्द ‌के चंगुल से छुड़ाया और उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये। इस बीच घर पर मौजूद आनन्द ने पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया। जब उसकी पत्नी अस्पताल से लौटी तो आनन्द का शव फंदे में झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हल्द्वानी : जनता के आर्शीवाद से मां के अधूरे कार्यों को करूंगा पूरा – सुमित हृदयेश

ये वही सपा है, जिससे जनता ख़फ़ा है, दस मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफ़ा है : अनुराग ठाकुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments