हल्द्वानी| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी लेखपाल पेपर लीक का मामला तूल पकड़ते जा रहा है, वहीं परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही प्रदेश में आम आदमी पार्टी सूबे की धामी सरकार पर हमलावर हो गई है इसी के चलते आज हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए धामी सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के इस्तीफे की मांग करते हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की मांग की है।
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव लोचन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क में एकत्रित हुए जहां कार्यकर्ताओं ने लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतल दहन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा कठिन परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते है और भाजपा सरकार के नुमाइंदे पेपर लीक करा देते है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नवयुवकों के हकों की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में जिस प्रकार से भर्ती परीक्षा के पेपर लीक किए जा रहे हैं उसमें सरकार के मंत्री और अधिकारियों की मिलीभगत जरूर है उन्होंने कहा कि हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में है।
उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर, किसान अपने बच्चों की बड़ी परेशानी से तैयारी कराते हैं और अंतिम समय पर पेपर लीक हो जाता है ऐसे में प्रदेश के युवा अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करती है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि आगर जल्द दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरने को बध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।