NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : आंचल ने दूध और दही समेत कई उत्पादों के दाम घटाए

हल्द्वानी/लालकुआं | नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल दूध, दही समेत अन्य कई उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर, घी 40 प्रति लीटर, मक्खन 50 प्रति किलोग्राम और दही 17.50 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता किया गया है।

संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार रविवार से आंचल दूध दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। नई रेट लिस्ट के अनुसार फुल क्रीम दूध 68 रुपये से घटकर 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। स्टैंडर्ड दूध 57 की जगह पर 55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। घी एक किलो 650 की जगह 610 रुपये का मिलेगा। मक्खन 500 ग्राम 300 से घटाकर 270 रुपये का कर दिया गया है। दही 400 ग्राम 50 रुपये की जगह 43 रुपये और 200 ग्राम 25 की जगह 22 रुपये का मिलेगा।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि प्रतिस्पर्धात्मक बाजार व उपभोक्ताओं के साथ-साथ पर्यटकों को राहत देने के लिए हरेला पर्व से पूर्व दुग्ध उत्पादों के दाम घटाए गए हैं। यह निर्णय संघ प्रबन्धन के सहयोग से लिया गया है।

विस्तार से पढ़ें …. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपने आंचल उपभोक्ताओं के साथ ही देश-विदेश से आ रहे पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए आंचल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद दरो में कमी का निर्णय लिया है। इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अंतर्गत नैनीताल जनपद को 8 करोड़ 35 लाख की धनराशि एकमुश्त आंवटित किये जाने पर हेतु मंत्री दुग्ध विकास सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त दुग्ध उत्पादको एवं प्रबन्ध कमेटी ने आभार व्यक्त किया।

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रतिस्पर्धात्मक बाजार व उपभोक्ताओं के साथ-साथ पर्यटन सीजन में अन्य प्रान्तो से आने वाले पर्यटक भी आंचल के स्वाद ले सके इस दृष्टि से हरेला पर्व से पूर्व दिनांक 25 जून से आंचल दुग्ध एवं उत्पादों की दरो में कमी का निर्णय संघ प्रबन्धन के सहयोग से लिया है।

उन्होंने कहा कि मंत्री दुग्ध विकास सौरभ बहुगुणा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्तमान प्रतिस्पर्धा बाजार में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों में बढते रसायनिक उपयोग को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठीयो के माध्यम से दुग्ध उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि दुग्ध उत्पादकों को रसायनिक दूध की बेहतर जानकारियां प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आंचल उपभोक्ताओं के ही विश्वास का परिणाम है कि संस्था द्वारा प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दुध की खपत की जा रही है।

उन्होंने कहा कि विपणन नेटवर्क को मजबूत करने व कोल्ड चैन व्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से दुग्ध संघ द्वारा 3 रेफ्रीजिरेटेड व 3 इंसुलेटेड वाहनों व 220 आंचल दुग्ध विक्रताओं को विजीकुलर व 338 आंचल दुग्ध विक्रताओं डिप फ्रिज वितरित किये है।

उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु दुग्ध उत्पादकों को 04 रू. प्रतिलीटर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि पूरे राज्य के लिए आंवटित 17 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष नैनीताल जनपद को एक साथ 8 करोड़ 35 लाख की धनराशि आंवटित की गई है व दूधारू पशु पोषण योजना अंतर्गत 1 करोड़ 45 लाख की धनराशि आवंटित किये जाने पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त दुग्ध उत्पादकों एंव प्रबन्ध कमेटी द्वारा आभार प्रकट किया।

इस दौरान प्रबन्ध कमेटी सदस्य भगत सिंह कुमटिया, प्रभारी प्रशासन डॉ. कुमार अजीत, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती