HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : एक समाज-श्रेष्ठ समाज ने फूंका चीन का पुतला

हल्द्वानी न्यूज : एक समाज-श्रेष्ठ समाज ने फूंका चीन का पुतला

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से एलएसी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन सैनिकों के द्वारा भारतीय सेना पर खूनी हमले के विरोध में संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी बुद्ध पार्क में हत्यारे विश्व कलंकी चीन का पुतला फूंककर भारत सरकार से चीन पर सख्त से सख्त कदम उठाकर कार्रवाई करने की माँग की इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त से कहा की एलएसी लद्दाख के गलवान घाटी में बीते सोमवार को रात के अंधेरे में चोरी छिपे हत्यारे चीनी सैनिकों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया जिसमें हमारे बीस से ज्यादा भारतीय सेना के जवान शहीद हो जिनके इस बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते।

जिसका खामियाजा चीन को हर हाल में भुगतना ही होगा।
इस दौरान चीन का पुतला फूंकने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, रुपेन्द्र नागर, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, रितिक साहू, नन्दकिशोर नन्दू, अभिजीत सरकार, महेश साहू, मुकेश सरकार, सूरज मिस्त्री, अभिषेक साहू, दीपक प्रजापति, सूरज कुम्हार, नितिन हालदार, विशाल कुमार, मिलन मण्डल, सोनू प्रसाद साहू, प्रियांशु आर्या व सुशील राय आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments