Haldwani : घर के मंदिर में जल रहे दीए ने पकड़ी आग, सारा सामान जलकर राख
हल्द्वानी। यहां इंदिरा नगर में काबुल गेट के पास एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर के मंदिर में रखे दीए से आग लगी।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के इंदिरा नगर स्थित काबुल गेट के पास लालचंद के घर में नवरात्र के मौके पर मंदिर में दीया जलाकर रखा गया था। इस दौरान मंदिर में जल रहे दीए से एक कमरे में आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे।
दुःखद : उत्तराखंड निवासी यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, परिजनों में कोहराम

आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया।
नैनीताल : शुक्रवार शाम गायब हुए दो वर्षीय बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, परिजनों में कोहराम
Uttarakhand Breaking : पुलिस का छापा, देह व्यापार का खुलासा, संचालिका ने उगले यह राज