हल्द्वानी। यहां कठघरिया क्षेत्र में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कठघरिया बाजूनिया निवासी 50 वर्षीय गंगा देवी ने सोमवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, आनन-फानन में परिजनों ने महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद, परिजनों में कोहराम
पुलिस के मुताबिक गंगा देवी का पुत्र और उसकी दो बेटियां हैं, गंगा देवी का पति बाहर मजदूरी करने का काम करते हैं। सोमवार को बेटा मजदूरी करने की बात कहकर अपने कपड़े लेकर पिता के पास पहाड़ चला गया। जिसके बाद मां नाराज हो गई और घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Uttarakhand : यहां पुलिसकर्मी ने युवक को बेरहमी से पीटा, एसएसपी ने किया सस्पेंड