HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : शराब और स्मैक के साथ 4 गिरफ्तार

हल्द्वानी : शराब और स्मैक के साथ 4 गिरफ्तार

हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है, लालकुआं, बनभूलपुरा व चोरगलिया पुलिस ने देशी/अंग्रेजी शराब और 10.08 ग्राम स्मैक के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

1- थाना बनभूलपुरा – थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जुबैर पुत्र मोबिन निवासी नूरी मस्जिद को मीनार मस्जिद के पास से 10.08 ग्राम स्मैक और आकाश पुत्र संतोष निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा को 96 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

2- कोतवाली लालकुआं- प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गोविंद राम पुत्र स्व. शिवराम निवासी बोरिंगपट्टा राजीव नगर घोड़ा नाला बिंदुखत्ता लालकुआं को कार रोड पर कोऑपरेटिव बैंक के पास में बनी एक दुकान से 02 पेटियों में मेकडबल no.1 व्हिस्की तथा ऑफीसर्स चॉइस व्हिस्की के कुल 100 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

3- थाना चोरगलिया- थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विजय कुमार आर्य पुत्र मदन लाल आर्या निवासी दौलाबाजपुर थाना चोरगलिया को 50 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। सभी मामलों में एनडीपीएस/आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments