HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : बारिश-बर्फबारी के बाद नैनीताल-पिथौरागढ़ सहित 8 रूटों की 20 बसें...

हल्द्वानी : बारिश-बर्फबारी के बाद नैनीताल-पिथौरागढ़ सहित 8 रूटों की 20 बसें कैंसिल, फंसे यात्री

हल्द्वानी। बर्फबारी की वजह से बंद पहाड़ी क्षेत्रों के रास्ते शनिवार को भी नहीं खुल पाए। इस वजह से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित रहा। हल्द्वानी बस स्टेशन पर नैनीताल जाने वालों की भारी भीड़ होने के बावजूद एक भी बस रवाना नहीं हो पाई। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज हल्द्वानी स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि पिथौरागढ़, नैनीताल, बबियाड, गंगोलीहाट, जौरासी रूट की 8 बसें रद की गईं।

जबकि 6 बसें नैनीताल सहित अन्य स्थानों पर फंसीं रही। वहीं काठगोदाम डिपो के स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि नैनीताल, धरमघर, कौसानी, देवाल, बांसबगड़ रूट की 12 बसों को रद किया गया। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक नैनीताल के लिए यात्रियों का दबाव देखते हुए प्रशासन से सूचना मांगी थी, लेकिन रूट साफ न होने की वजह से अनुमति न मिलने के चलते बसें रद की गईं।

लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में दो दिन की बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुल गया। लेकिन मुश्किलें अभी भी बरकरार हैं। भारी बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ गांवों में बिजली अब तक बहाल नहीं हुई है। लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि शनिवार सुबह तक राज्य में 151 सड़कें बंद थी। जिसमें से 29 सड़कों को खोल दिया गया है।

अब 122 सड़कें बंद हैं और इन्हें खोलने के लिए 139 मशीनें लगाई गई हैं। भारी बर्फ जमे होने की वजह से सड़कों को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। उधर, राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के सैंकड़ों गांव अभी भी अलग थलग पड़े हुए हैं। कुछ गांवों में लोगों ने खुद ही बर्फ हटाकर रास्ते खोले हैं। मसूरी के कैंट क्षेत्र समेत कई इलाकों में पानी के पाइपों में जम जाने से पेयजल संकट पैदा हो गया है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : हाईस्कूल छात्र ने फांसी लगा दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

लता मंगेशकर की जीवनी – जानिए लता मंगेशकर का अब तक का सफर…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments