हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। इसी दौरान आज शकुना रामगढ़ में मलबे में दबे 2 शवों को रेस्क्यू कर निकाला गया।
आपदा राहत एरिया शकुना रामगढ़ में 9 मजदूरों की मलबे के नीचे दबने की सूचना प्राप्त होने पर व.उ.नि. प्रकाश मेहरा कोतवाली भवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना भवाली, NDRF, LIU, दूरसंचार के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर अभी तक 2 शवों को मलबे से निकाला गया है। फिलहाल नैनीताल पुलिस द्वारा रेस्क्यू लगातार जारी है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
हल्द्वानी : खुल गए पहाड़ को जाने ये मार्ग… जानिए ताजा अपडेट
Uttarakhand : यहां नदी में उतराता मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस, हुई शिनाख्त, जांच शुरू