हल्दूचौड़ : वृक्षारोपण एवं समाज सेवा के संकल्प के साथ विशेष शिविर का समापन

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन वृक्षारोपण एवं समाज सेवा के संकल्प के साथ हुआ। विशेष…




हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन वृक्षारोपण एवं समाज सेवा के संकल्प के साथ हुआ। विशेष शिविर में ओवरऑल बेस्ट स्वयंसेवी का पुरस्कार सूरज सिंह राठौर ने प्राप्त किया।

बेस्ट स्वयंसेवी छात्र कन्हैया भट्ट और छात्रा नेहा जोशी, भारती कोटिया संयुक्त रूप से रही। भोजन व्यवस्था के लिए नीरज आर्या, विजय दोसाद अनुशासन के लिए प्रियंका दानू मंच संचालन के लिए बबीता जोशी, किशोर पाण्डे, तनुजा आर्या और सफाई व्यवस्था के लिए पंकज भट्ट, कमल चंद्र, किरन को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।


विशेष शिविर में समस्त स्वयंसेवियों ने वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपने-अपने विचार एवं अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा संकल्प की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश राय ने शिविर में वृक्षारोपण के उपरान्त स्वयंसेवियों को स्वास्थ संबन्धित समस्त जानकारी प्रदान की। जिला समन्वयक एल.एम.पाण्डे ने वेस्ट मटेरियल से बेस्ट मटेरियल बनाने के लिए स्वयंसेवियों की सराहना की।

Uttarakhand : उपभोक्ताओं को लगा तगड़ा झटका, आंचल ने बढ़ाए स्टैंडर्ड और फुलक्रीम दूध के दाम

कुमाऊं विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने स्वयंसेवियों को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और नशा उन्मूलन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, डॉ.मनोज कुमार जोशी, महेश चन्द्र तिवारी, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ.मेघा पंत जोशी और नितीश कुमार धारियाल ने स्वयंसेवियों को विशेष शिविर में अर्जित ज्ञान और समाज सेवा एवं मानव मूल्यों के कार्यों को आजीवन धारण करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का विधिवत संचालन प्रियंका दानू, बबीता जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थी और महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। सात दिवसीय विशेष शिविर का लक्ष्य गीत से शुभारंभ और संकल्प गीत के साथ समापन हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर की सम्पूर्ण आख्या भारती कोटिया और कन्हैया भट्ट के द्वारा प्रस्तुत की गई।

पंतनगर : पानी की टंकी पर चढ़कर शख्स ने काटा घंटों हंगामा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर नीचे उतारा

UKPSC Update : वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *