हल्दूचौड़ न्यूज : अब मिलेगी हाथियों के आतंक से निजात, दो मीटर गहरी खाई खोदी वन विभाग ने

हल्दूचौड़। निकटवर्ती क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को जंगली हाथियों से राहत मिलने की उम्मीद जग रही है हाथियों के आतंक से त्रस्त…




हल्दूचौड़। निकटवर्ती क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को जंगली हाथियों से राहत मिलने की उम्मीद जग रही है हाथियों के आतंक से त्रस्त किसानों की लंबे समय से मांग थी कि जंगली हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग कोई स्थाई रास्ता निकाले जिससे उनकी फसलें बर्बाद न हो लोगों की मांग को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग ने हाथियों के रिहायशी क्षेत्रों में घुसपैठ रोकने के लिए कई मीटर लंबी और गहरी खाई खोदी है।
जोशीमठ आपदा अपडेट— 3 : एक हजार राशन किट तैयार, जिले के लिए बीस करोड़ स्वीकृत
हल्दूचौड़ दुर्गापालपुर मोतीराम क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक विगत लंबे समय से जारी था, जंगली हाथियों का झुंड किसानों की फसलों को अक्सर बर्बाद कर देते थे वहीं ग्रामीणों क्षेत्रो में हाथियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया जा रहा था। जंगली हाथियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई, आखिरकार वन विभाग ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुध लेते हुए हाथियों को ग्रामीण क्षेत्रों और फसलों को बर्बाद करने से रोकने का रास्ता निकाल लिया है। हल्दूचौड़ के दुर्गापालपुर मोतीराम किनारे जंगल से सटे क्षेत्र में 2 मीटर लंबी गहरी खाई खोदी है जिससे ग्रामीणों को जंगली जानवरों से निजात मिल सके।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : आईआईआरएस ने बताया कैसे गायब हो गया 14 वर्ग किमी का बर्फ का पहाड़, इसलिए आई थी कल बाढ़

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जंगली जानवर अक्सर उनके खेत खलिहानों को नष्ट कर देते थे हाथियों का झुंड अक्सर उनकी फसलों को तहस नहस कर रहा था ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग से लगातार जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग की जा रही थी। वन विभाग ने ग्रामीणों की मांग पर हल्दूचौड़ के बाहरी क्षेत्र में जंगल के किनारे 2 मीटर लंबी खाई खोद दी है, जिससे हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में न पहुंच सकें इधर हाथियों की रिहायशी इलाकों में घुसपैठ रोकने हेतु किये गए प्रयास के लिए किए गए प्रयास के लिए ग्रामीणों ने वन महकमे का आभार व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *