पंतनगर। नैनीताल-बरेली राजमार्ग पर पन्तनगर-रूद्रपुर बाईपास के समीप अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
नगला बाईपास के समीप अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सावर व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल से राख भरकर अन्य ट्रकों के साथ एक ट्रक गाड़ी संख्या PB13AB4585 अलीगढ़ किसी फैक्ट्री के लिए निकला था रास्ते में नगला बाईपास के पास वेलकम रेस्टोरेंट के सामने ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जांच में बाइक सवार मृतक व्यक्ति की पहचान शांतिपुरी दो नंबर के ढकानी निवासी कस्तूरबानंद भट्ट के रूप हुई है। मृतक की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। मृतक देवरामपुर हल्दूचौड़ से शांतिपुरी अपने घर को जा रहे थे मृतक व्यक्ति कस्तूरबानन्द भट्ट शांतिपुरी नंबर दो ढकानी में रहते हैं।
सूचना पर थाना पंतनगर पुलिस मदन मोहन जोशी एवं एसआई कैलाश देव मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुद्रपुर अस्पताल भेजा लेकिन कस्तूरबानंद रास्ते में ही दम तोड़ दिया घटना से परिजनों में कोहराम मच गया मृतक अपने पीछे पत्नी जानकी देवी दो पुत्रियां और एक पुत्र ललित भट्ट को छोड़ गए हैं दोनों पुत्रियों का विवाह हो चुका है परिवार में सबका रो के बुरा हाल है।