कार्यशाला में सीखीं सरकारी योजनाओं की बारीकियां
CNE REPORTER, बागेश्वर। स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए बागेश्वर के मुख्यमंत्री उद्यमशाला सभागार में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ‘मेरा युवा भारत’ और ‘जन शिक्षण संस्थान’ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख वित्तीय योजनाओं और उद्यम प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रमुख योजनाओं पर केंद्रित रही कार्यशाला
कार्यशाला में मुख्य रूप से युवाओं और महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रकाश डाला:
- मुद्रा लोन और जनधन योजना: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रतिनिधि मनीष बिष्ट ने बताया कि कैसे सरल बैंकिंग प्रक्रिया के माध्यम से युवा और महिला उद्यमी वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- MSY योजना में भारी सब्सिडी: जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (MSY) की जानकारी देते हुए बताया कि नया उद्यम शुरू करने के लिए सरकार 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है।
- पंजीकरण और ब्रांडिंग: विशेषज्ञ विनोद और दलीप सिंह कुलेगी ने प्रतिभागियों को ‘उद्यम आधार’ पंजीकरण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और उत्पादों के सही मूल्य निर्धारण (Pricing) के गुर सिखाए, ताकि स्थानीय उत्पाद बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें।
प्रतिभागियों का उत्साह
इस कार्यशाला में कुल 50 प्रतिभागियों (युवाओं और महिलाओं) ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने जोर दिया कि केवल उत्पाद बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि मार्केटिंग और पैकेजिंग में कुशलता हासिल करना भी आत्मनिर्भर बनने के लिए अनिवार्य है।
सत्र के दौरान जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, ब्लॉक मिशन मैनेजर हरेंद्र सिंह बिष्ट सहित लता लोहनी, रश्मि, हेमा बिष्ट, जयदीपा चौबे, बसंती, जयदीप सिंह और विजय कुमार जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

