✍️ रामकृष्ण कुटीर में विशेष कार्यक्रम आयोजित, भंडारे में पहुंचे तमाम लोग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के छोर पर स्थित रामकृष्ण कुटीर में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पूरी श्रद्धा से गुरु पूजन की परंपरा निभाई गई। चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ ही मंगल आरती व वैदिक मंत्रोच्चार हुए। रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने गुरु महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान रामकृष्ण एवं स्वामी विवेकानंद के बीच की गुरु—शिष्य का संबंध प्रेरणादायी मिसाल है।
कार्यक्रम के तहत रामकृष्ण कुटीर के मंदिर गर्भगृह में होम किया गया। व्यक्तिगत आध्यात्मिक विकास और देश दुनिया में खुशहाली की प्रार्थना की गई। रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने अपने संबोधन में भक्तजनों को बताया कि गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु के प्रति श्रद्धा का दिन है। गुरु चाहे किसी भी क्षेत्र में हो, वो आगे का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद गुरु—शिष्य परंपरा की ऐसी मिसाल हैं, जो हर समय सबके लिए प्रेरणा बनते हैं। इसके उपरांत दोपहर में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षकों व छात्रों सहित शहर व बाहर के भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।