कालाढूंगी : अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज ने भेजा ज्ञापन
कालाढूंगी। विकास खंड कोटाबाग के ग्राम हरिपुर चकलुवा अंतर्गत बोरखत्ता निवासी गुर्जर समाज के लोगों ने न्याय दिलाये जाने की मांग को लेकर जिले के अधिकारियों को ज्ञापन भेजे। जिनका कहना है कि उनके नाम ग्रामसभा वोटर लिस्ट से भी हटा दिए गए और राशन कार्ड होते हुए भी राशन डीलर द्वारा उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। इसी समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर उन्हें छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर गुर्जर समाज की तरफ से मो. आरिफ ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशा गेलाकोटी को आयुक्त, डीएम व एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। मो. आरिफ ने बताया कि उन तमाम परिवारों द्वारा सांसद, विधायक चुनाव में वोट दिए गए लेकिन ग्रामसभा चुनाव में उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। इसी के साथ राशन कार्ड होते हुए भी राशन डीलर द्वारा उनको राशन नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण वह लोग खासे परेशान हैं तथा अन्य सुविधाओं से भी वंचित हैं। मो. आरिफ का कहना है कि वह पूर्वजों के समय से यह दर्जनों परिवार बोरखत्ता में निवास करते आ रहे हैं। उन्होंने आयुक्त, डीएम व एसडीएम को ज्ञापन भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में मो. आरिफ, मो. यासीन, रेशमा, मुमताज अली, गुलाम नबी, जुबैदा, अली शेर, इरशाद अली, जैनब बीबी, शमीम जहां, शमशेर अली आदि के हस्ताक्षर हैं।
कालाढूंगी : बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सांकेतिक धरना