SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर महाविद्यालय में मनाया बसंतोत्सव, प्रतियोगिताओं में गुंजन, निशा व शीतल ने मारी बाजी
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में दो दिवसीय बसंतोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत छात्र—छात्राओं ने विविध प्रतियोगिता में उत्सुकता से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डा. योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बसंत के बारे में जानकारी देेते हुए कहा कि बसंत नव चिंतन, नव मनन और नवीन संभावनाओं का उत्सव है। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत नृत्य, ऐपण, लोक परिधान व कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। नृत्य में गुंजन, ऐपण में निशा भाकुनी, लोक परिधान में शीतल पांडे व कबाड़ से जुगाड़ में निशा पांडे ने प्रथम स्थान पाया। कार्यक्रम का संचालन डा. अपर्णा सिंह व डा. पूजा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डा. बलदेव राम, डा. जगदीश, डा. सीपी वर्मा, डा. संजू, डा. राकेश पांडे, डा. प्राची टम्टा, डा. पुष्पा भट्ट, डा. आंचल सती, डा. कंचन वर्मा, डा. अर्चना जोशी, डा. सुनीता, डा. भानु दुर्गापाल व डा. गोविंद सिंह धामी समेत कई छात्र—छ़ात्राएं मौजूद रहीं।