Uttarakhand Breaking : बहन के साथ घर लौट रहे बालक को उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला क्षत—विक्षत शव
सीएनई रिपोर्टर
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के पाली के सिमलकूड़ा लतराड़ी गांव में अपनी बहन के साथ दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे एक दस साल के बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बालक का क्षत—विक्षत शव पास ही झाड़ियों से बरामद हो गया है। घटना के बाद से बालक के घर में कोहराम मच गया है
रामनगर : सड़क हादसे में 72 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, लेने गई वृद्धावस्था की पेंशन

मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को गणेश राम पुत्र अर्जुन राम देर शाम अपनी बहन के साथ घर के पास दुकान से लौट रहा था। इसी बीच घात लगाए बैठे एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और जंगल की ओर उठा ले गया। उसकी बहन के हल्ला मचाने पर तमाम लोग वहां जमा हो गये, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर गुम हो चुका था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
ग्रामीणों ने एकजुट होकर जब खोजबीन की तो क्षत—विक्षत शव जंगल में एक घनी झाड़ियों में पड़ा मिल गया। गुलदार के हमले में मारा गया बालक राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इधर घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है। उन्होंने गुलदार को तुरंत आदखोर घोषित करने की मांग की है।
उत्तराखंड : यहां गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव