सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां नगर पालिका क्षेत्र के नदीगांव वार्ड में शनिवार की रात गुलदार धमक गया, जो रातभर इसी वार्ड में चहलकदमी करते हुए दहाड़ता रहा। इसकी दहाड़ से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने भय के मारे आवाज दे—दे कर एक—दूसरे से रात में घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। सुबह होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र के आए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
बागेश्वर: नदीगांव वार्ड में रातभर चहलकदमी करता रहा गुलदार, दहाड़ से फैली दहशत
RELATED ARTICLES