Breaking NewsPithoragarhUttarakhand
ब्रेकिंग पिथौरागढ़ : गणाई गंगोली में मृत मिला गुलदार, आपसी संघर्ष में मारे जाने की आशंका
पिथौरागढ। गणाई गंगोली इलाके में एक गुलदार का शव बरामद हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर है और शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गणाई गंगोली के कूना पंचायत के भेतकुड़ी गांव में एक सुबह घूमने निकले लोगों को गुलदार मृत हालत में मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तहसील व वन विभाग को दी। इसके तुरंत बाद तहसील और वन विभाग की टीम मौक्के पर पहुंची और गुलदार की मृत देह को पोस्टमार्टम के लिए गंगोलीहाट भिजवानो का इंतजाम करवाया। वनदरोगा मदन राम बन श्रमिक गणेश एवं पटवारी मदन मोहन जोशी एवं तहसिल कर्मी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि गुलदारों के आपसी संघर्ष में इस गुलदार की मौत हो गई होगी।
इस नवरात्र पर कीजिए कुमाऊं की देवियों के दर्शन सीएनई के साथ