CNE REPORTER, ALMORA
स्याल्दे में एक महिला को गुलदार घर के आंगन से घसीट ले गया। महिला का क्षत-विक्षत शव बड़ी ही विभत्स हालत में मिला है। उसके शरीर को गुलदार ने बुरी तरह चीर-फाड़ दिया है और शरीर के अंग अलग-अलग दिशाओं में बिखेर दिये। घटना के बाद से पूरी इलाके में जबरदस्त दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार बरंगल ग्राम पंचायत के तोक किम्बगड़ निवासी शांति देवी (50 साल) सुबह से लापता चल रही थी। वह घर में अकेले ही रहा करती थी तथा उसके साथ उसके कोई परिजन नही रहा करते थे। दोपहर के समय वह खेतों में देखी गई थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस गांव नही दिखाई दी। संदेह होने पर मंगलवार शाम जब कुछ लोग उसके घर पर गये तो घर के दरवाजे खुले थे तथा बाहर ही एक टार्च जलता हुआ दिखाई दिया। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है गुलदार रात के किसी पहर उसे घर के बाहर से ही घसीट ले गया। अनिष्ठ की आशंका के चलते जब ढूंढ-खोज हुई तो वहीं कुछ ही दूर एक झाड़ी में महिला के कुछ रक्त रंजित कपड़े मिले। जब ग्रामीण कुछ आगे गये तो कटा हुआ हाथ व पांव दिखाई दिए और एक झाड़ी में उसकी लाश भी विभत्स हालत में बरामद हो गई। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी स्याल्दे-देघाट आदि क्षेत्रों मं पहले भी गुलदार इंसानों पर हमले कर चुका है। जिसके बाद से इलाके में पिंजड़ा भी लगाया गया था, लेकिन वह उसमें फंसा नही। जानकारी के अनुसार गुलदार का शिकार बनी महिला घर में अकेले ही रहा करती थी। नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी ने बताया कि तहसीलदार निशा रानी मौके पर गई और मामले की जांच की। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजे जाने की तैयार चल रही है।