सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट
A woman was injured after allegedly being attacked by a leopard
Woman attacked by leopard/जंगल में अन्य महिलाओं के साथ पशु चारे के लिए गई महिला पर घात लगाकर एक गुलदार ने हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महिला को लहूलुहान अवस्था में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सांयकाल चापड़ निवासी कमला उप्रेती पत्नी मोहन चंद्र उप्रेती गांव की अन्य महिलाओं के साथ रोपा के जंगल में घास काटने गई थी। इसी दौरान अचानक घात लगाकार एक गुलदार ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके बाद महिला व उसके सााि अन्य अन्य महिलाओं ने जब शोर मचाया तो गुलदार उसे वहीं पर लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गया। इस घटना के बाद महिला ने अन्य ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया।
जिसके बाद तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
इधर घटना के बाद से क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यहां आये दिन गुलदार के हमले होते रहते हैं। इससे पूर्व भी गुलदार कई मवेशियों का शिकार कर चुका है। वहीं पूर्व सरपंच तारा भंडारी ने वन विभाग के रेंजर को सूचित करने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। इधर ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जायेगा।