सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ग्रीन हिल्स संस्था की ओर से सितंबर मध्य से नवंबर मध्य माह तक एकत्रित ई—कचरा अब जल्द ही एटरो प्राइवेट लि. को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जायेगा। संस्था के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने वालों को मंगलवार, 14 दिसंबर को प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।
संस्था की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सितंबर के मध्य से नवंबर के मध्य तक हमने जो ई-कचरा संग्रह अभियान चलाया, वह सफल रहा है। 370 से अधिक आइटम (पर्सनल कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल फोन, कैमरा, सीडी प्लेयर, चार्जर, आदि) एकत्र हुए हैं, जिन्हें जल्द ही एटरो प्राइवेट लिमिटेड रुड़की को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। जो ई-कचरे के पर्यावरण के अनुकूल उपचार में माहिर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 14 दिसंबर, 2021 को सुबह 11 बजे से एचडीएफसी बैंक के पास जोशू के रेस्तरां में इस दौरान ई-कचरा अभियान में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।
हम ई कचरा कहां जमा कर सकते हैं ? हमारे पास कुछ पुराने मोबाईल तथा चार्जर है |
आप ग्रीन हिल्स संस्था की मैडम से संपर्क कर सकते हैं। नंबर है — 9456722422