22 महाविद्यालयों के 145 एथलीट्स ने दिखाया दम
पवन और ललित ने जीतीं लंबी दौड़ें
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। उत्तराखंड के युवा एथलीट्स को एक बड़ा मंच प्रदान करते हुए, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (एसएसजे), अल्मोड़ा द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालयी पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बागेश्वर के बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान में शानदार आगाज हो गया है।
यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि इस दो दिवसीय खेल समागम का उद्घाटन एसएसजे विश्वविद्यालय के कुल सचिव, देवेंद्र सिंह बिष्ट ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 22 महाविद्यालयों से आए 145 होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह आयोजन राज्य के खेल कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
दरअसल, प्रतियोगिता के पहले दिन ही ट्रैक पर खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एथलीट्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैदान में रोमांच भर दिया।
ट्रैक पर पवन और ललित का जलवा: पहले दिन का परिणाम
गुरुवार को आयोजित मुख्य ट्रैक इवेंट्स में युवा एथलीट्स ने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय दिया।
- 10,000 मीटर दौड़: इस लंबी दूरी की दौड़ में पवन सिंह ने अपनी अद्भुत स्टैमिना का प्रदर्शन करते हुए शानदार बढ़त बनाई और पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। परिणामस्वरूप, दीपक सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सौरभ कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- 800 मीटर दौड़: मध्य दूरी की इस रोमांचक रेस में ललित सिंह ने बाजी मारी, जिन्होंने अपनी गति और रणनीति का बेहतरीन तालमेल बिठाया। संतोष ने दूसरा स्थान और रोहित कुमार ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
राष्ट्रीय मंच की ओर पहला कदम
इसके अतिरिक्त, खिलाड़ियों के उत्साह ने पूरे मैदान में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। एसएसजे विश्वविद्यालय के कुल सचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं केवल खेल नहीं हैं, बल्कि ये वो सीढ़ियाँ हैं जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती हैं।
इसी क्रम में, उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अपनी मेहनत से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। कुल सचिव ने आगे कहा कि यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी नॉर्थ जोन और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आयोजकों ने भी जानकारी दी कि प्रतियोगिता का सफल संचालन क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में किया गया है। साथ ही बताया गया कि, अगले चरण में अन्य ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे अन्य विधाओं के खिलाड़ियों को भी अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर ‘वृक्ष पुरुष’ किशन सिंह मलड़ा, प्रभारी क्रीड़ाधिकारी लियाकत अली, कैंपस निदेशक डॉ. कमल किशोर, छात्र अधिष्टाता कल्याण डॉ पुष्पा, कुलानुशासक डॉ हेमलता, डॉ नरेश ग्वाल, रुचि शाह, डॉ राहुल चंद्रा, डॉ विजय डालाकोटी, डॉ गौरख कुमार, डॉ मुकेश लाल, लक्ष्मण सिंह देव समेत कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

