ग्राम पंचायत सिरसा की आम बैठक
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। ग्राम पंचायत सिरसा में शुक्रवार को आयोजित आम बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य गहना ज्योति आर्या एवं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान भुवन चंद्र का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बैठक में विकास कार्यों, जनसमस्याओं और भविष्य की योजनाओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

ग्राम पंचायत सिरसा की शुक्रवार को आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत सदस्य गहना ज्योति आर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। बैठक में ग्राम प्रधान भुवन चंद्र, पंचायत अधिकारी कौशलेंद्र जोशी, चिराग संस्था के एरिया मैनेजर भीम सिंह नेगी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान अनूप जीना भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान ग्रामवासियों ने जिला पंचायत सदस्य ज्योति आर्या का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ ही नव निर्वाचित ग्राम प्रधान भुवन चंद्र का भी सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
विकास कार्यों को मिलेगी नई गति
स्वागत समारोह के दौरान जिला पंचायत सदस्य ज्योति आर्या भावुक नजर आईं। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“मेरी जीत में सिरसा गांव के प्रत्येक निवासी का महत्वपूर्ण योगदान है। मैं विश्वास दिलाती हूँ कि सिरसा गांव मेरी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर रहेगा और यहाँ अधिक से अधिक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा।”
समस्याओं का हुआ त्वरित पंजीकरण
बैठक में ग्राम प्रधान भुवन चंद्र ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं को पंचायत अधिकारी कौशलेंद्र जोशी ने क्रमवार रजिस्टर में दर्ज किया। पंचायत अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ब्लॉक से आवंटित धनराशि की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता के साथ विकास कार्यों को संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य ज्योति आर्या का उपस्थित लोगों द्वारा स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में चिराग संस्था के एरिया मैनेजर भीम सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान अनूप जीना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। चिराग संस्था ने भी क्षेत्र के सामाजिक उत्थान में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में ग्रामीणों ने पुनः ज्योति आर्या का जोरदार स्वागत कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

